बडी खबर: जमीन बंटाकन में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो पटवारी लोकायुक्त पुलिस ने किया ट्रेप - kolaras News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। रन्नौद तहसील में पदस्थ एक पटवारी को लोकायुक्त की टीम ने 3 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथों पकडा और उस पर केस दर्ज किया गया। पटवारी ने बंटवारा करने के ऐवज में 11 हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी और पहली किश्त 3 हजार रूपए लेते हुए उसे गिरफतार किया गया।

जानकारी के अनुसार पीडित हरनाम राठौर ने जमीन के बंटवारे के लिए पटवारी अवधेश शर्मा ने हरनाम राठौर से 11 हजार रूपए की मांग की थी और उसके बाद हरनाम ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद हरनाम ने अवधेश की रिकार्डिंग कर लोकायुक्त को सौंपी जिसके बाद टीम ने अवधेश को तीन हजार रूपए लेते रंगे हाथों गिरफतार किया।

पहली किश्त 3 हजार लेते ही पकडा पटवारी को

लोकायुक्त की टीम तहसील पर पहुंच गई थी और उन्होेंने नोटों पर पाउडर लगाकर हरनाम को दिए जैसे ही पटवारी अवधेश आया तो हरनाम ने उसे 3 हजार रूपए दिए और उसके बाद लोकायुक्त की टीम पहुंची और पटवारी अवधेश को दबोच लिया।

पहले भी पकडा जा चुका है एक पटवारी

रन्नौद तहसील में पटवारी के रिश्वत लेने का यह कोई पहला मामला नहीं हैं इसके पहले भी एक पटवारी को 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकडा गया था।
G-W2F7VGPV5M