शिवपुरी। कभी प्रदेश के नंबर वन अस्पताल में शुमार शिवपुरी का जिला अस्पताल इन दिनों बदहाली का दंश झेल रहा है। यहां हर माह लाखों रूपए खर्च तो हो रहे हैं लेकिन कागजों में। हालात यह है कि यहां मरीजों को न तो चादर ही नसीब हो रही है और तो और पलंग भी मरीजों को नहीं मिलता।
यदि मिलता भी है तो उस पर गददा ऐसा होता है जो जगह जगह से फटा रहता है ऐसे में मरीजों को किस तरह से बीमार जिला अस्पताल उपचार कर रहा होगा इसकी कल्पना आप खुद कर सकते हैं। ऐसा ही नजारा आज शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने अपने कैमरे में कैद किया।
जिला अस्पताल के मेल सर्जीकल वार्ड में जब टीम पहुंची तो यहां बेहाल था। पलंग पर चादर नहीं थी तो कई पलंगों पर जो गददे बिछे हुए थे वह फटे हुए थे। ऐसे में उपचार कराने वाले मरीजों को फटे गददे पर लेटाया जाएगा तो उसका हाल बुरा होगा। इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं। इतना ही नहीं 20 लाख की आबादी वाले इस जिले के सबसे बडे खैराती अस्पताल में लोगों को उपचार के बदले दर्द दिया जा रहा है।