शिवपुरी। देशभक्ति और जनसेवा का जज्बा दिखाने वाली पुलिस के भरोसे शहर सुरक्षित नहीं है। यह हम नहीं कुछ दिन में बढी चैन स्नेचिंग की घटनाएं कह रही है। शहर की सडकों पर लोग सुरक्षित नहीं हैं। खासकर रात के समय सडकों पर टहलने वाले लोग लूट की वारदातों के शिकार हो रहे हैं।
कुछ दिन पहले एक बीज भंडार की दुकान चलाने वाले युवक की एक महिला के गले से चैन छीनने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे पकड लिया। लेकिन इसके पहले कई वारदातें सामने आई हैं जिनमें या तो महिलाओं को सम्मोहित कर ठग लिया या फिर उनकी चैन गले से छीनकर लुटेरे फरार हो गए। ?
बात करें तो करीब एक माह पहले एक महिला को सम्मोहित कर दो ठगों ने उसके कान के टॉप्स उतरवा लिए और ले गए। इतना ही नहीं इसके पहले माधव चौक चौराहे पर कपिल जूस सेंटर के समीप एक महिला से उसकी चैन उतरवा कर ठग ले गए।
इसके पहले गुरूद्वारा के पीछे से एक महिला से उसके गहने ठगों ने उतरवा लिए। इतना ही नहीं तपस्या स्टेशनरी की संचालिका से उसकी चैन ठग उतरवाकर ले गए। यह ठग अब तक पुलिस की गिरफत से दूर हैं। ऐसे में आए दिन लोगों को ठगा जा रहा है।