कुएं पर पानी भरने गई थी नाबालिग, गांव के युवक ने बलात्कार कर दिया - kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाने के अंतर्गत आने वाले गांव से आ रही हैं कि गांव में निवासरत एक नाबालिग जब कुंए पर पानी भरने गई तो गांव के एक युवक ने उसके साथ बलात्कार कर दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ बलात्कार सहित पाॅक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं।

जानकारी के अनुसार कोलारस अनुविभाग में आने वाला गोरा टीला गांव में निवासरत एक नाबालिग किशोरी कुंए पर सोमवार की शाम 4 बजे पानी भरने गांव के बहार कुंए पर गई थी। जब वह कुंए पर पानी भर रही थी तभी गांव में ही निवास करने वाला श्रीराम आदिवासी आया और किशोरी को पकडकर उसके साथ बलात्कार कर दिया।

बताया जा रहा हैं कि किशोरी अपने घर पहुंची ओर मजदूरी कर लौटे माता-पिता को पूरी बात बताई। मंगलवार की सुबह किशोरी और उसके माता-पिता कोलारस थाने पहुंचे और पूरा मामला बताया। पुलिस ने आरोपी युवक पर बलात्कार और पाॅक्सो एक्ट का मामला दर्ज कर लिया हैं।