कोविड वैक्सीनेशन हेतु जोनल अधिकारी एवं सहायक जोनल अधिकारी नियुक्त - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जिले में 16 जनवरी को होने वाले कोविड.19 वैक्सीनेशन हेतु आवंटित स्वास्थ्य संस्थाओं के तहत जोनल अधिकारी एवं सहायक जोनल अधिकारी नियुक्त किए है। उक्त जोनल एवं सहायक जोनल अधिकारी वैक्सीनेशन के संबंध में अपने जोन के लिए संपूर्ण व्यवस्थाओं के प्रभारी होंगे एवं सतत कलेक्टर,सीएमएचओ,जिला टीकाकरण अधिकारी के संपर्क में रहेगें।

सीएचसी कोलारस,पीएचसी लुकवासा एवं पीएचसी खरई के लिए जोनल अधिकारी के रूप में नायब तहसीलदार सुश्री पूजा यादव,सहायक जोनल अधिकारी के रूप में बीएमओ डाॅण्अल्का त्रिवेदी, सीएचसी बदरवास, पीएचसी रन्नौद,पीएचसी खतौरा के लिए नियुक्त जोनल अधिकारी नायब तहसीलदार दिव्यदर्शन,सहायक जोनल अधिकारी के रूप में बीएमओ डाॅ एच व्ही शर्मा, नरवर, मगरोनी के लिए नायब तहसीलदार श्रीमती रूचि अग्रवाल,सहायक जोनल अधिकारी बीएमओ डाॅ आर आर माथुर, पोहरी, बैराड़ और छर्च के लिए जोनल अधिकारी नायब तहसीलदार सतेन्द्र गुर्जर, सहायक जोनल अधिकारी बीएमओ डाॅण्शंशांक चौहान, करैरा,दिनारा,सिरसौद के लिए नायब तहसीलदार गौरीशंकर वैरवा,सहायक जोनल अधिकारी बीएमओ डाॅण्प्रदीप शर्मा,सतनवाड़ा के लिए नायब तहसीलदार आशीष यशवाल,बीएमओ डाॅण्अजीत राणा को नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार पिछोर,मनपुरा और खोड के लिए जोनल अधिकारी नायब तहसीलदार सुश्री ज्योति लक्षकार, सहायक जोनल अधिकारी बीएमओ डाॅ एस के साण्डे, खनियांधाना,बामौरकलां,मुहारी के लिए नायब तहसीलदार, दिनेश चैरसिया,बीएमओ डाॅ अरूण झस्या एवं जिला चिकित्सालय शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी के लिए नायब तहसीलदार पवन चंदेलिया,यूपीएचसी कमलागंज बी एम ओ डाॅ माधव सक्सेना को नियुक्त किया गया है।
G-W2F7VGPV5M