कोलारस में बंद का आंशिक असर, पडोरा चौराहे पर जाम: कांग्रेस नेता बोले में नेता नहीं किसान की हैसियत से आया हूं - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
जिले के कोलारस के किसान भारत बंद के दौरान बाजार बंद कराने पहुंचे। जहां किसानों की अपील पर स्वेच्छा से व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। हालांकि कुछ स्थानों पर दुकानें खुली रहीं। लेकिन अधिकतर दुकानें बंद रही। जिससे बंद का कस्बे में आंशिक असर रहा। इसके साथ ही पडौरा तिराहे पर महिलाओं बच्चों सहित किसानों ने जाम लगाकर इस बिल का विरोध किया।

शिवपुरी में किसान कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह रावत बंद का समर्थन करने गुरूद्वारा पहुंचे। जहां उनके साथ कई कांग्रेस नेता मौजूद थे। उनकी मौजूदगी पर जब उनसे पूछा गया कि भारत बंद कांग्रेस करा रही है या किसान। इस पर उनका जबाव था कि मैं कांगे्रस पार्टी के नेता की हैसियत से यहां नहीं आया हूं।

मैं स्वयं किसान हूं और मेरे साथ जो भी लोग आए हैं, वह सभी किसान हैं और हम सब इस किसान विरोधी काले कानून को वापस लेने की मांग करते हैं और मैं केन्द्र सरकार की भर्तसना करता हूं कि उन्होंने किसानों का अहित करने की नजर से इस काले कानून को बनाया है।
G-W2F7VGPV5M