अर्णव गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में शिवपुरी के पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। टीव्ही चैनल के पत्रकार अर्णव गोस्वामी पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा की गई द्वेषपूर्ण कार्यवाही (गिरफ्तारी) के विरोध में पत्रकारों ने रोष जताया और शिवपुरी के पत्रकारों ने म.प्र. मीडिया संघ के बैनर तले एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर मनोज गरवाल शिवपुरी को सौंपा। पत्रकारों ने अर्णव गोस्वामी की गिरफ्तारी को महाराष्ट्र सरकार की दमनकारी नीति बताया।

पत्रकारों ने यह ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा और भारत सरकार से मांग की कि पत्रकारों के हित में कानुन बनाया जाए जिससे पत्रकारों के खिलाफ आए दिन होने वाले ऐसे षडयंत्रों पर रोक लग सके साथ ही टीव्ही चैनल के पत्रकार अर्णव गोस्वामी को तत्काल रिहा किया जाए।

ज्ञापन सौंपने वालों में मीडिया संघ जिलाध्यक्ष ध्रुव शर्मा, वीरेन्द्र शर्मा भुल्ले, राकेश शर्मा, अशोक अग्रवाल, योगेन्द्र जैन, राशिद गुड्डू खान, राजू यादव, के.के. दुबे, राजकुमार शर्मा, सौरभ दुबे, जयपाल जाट, नेपाल बघेल, भूपेन्द्र शर्मा, कुलदीप गुप्ता, संजय शर्मा, कपिल मिश्रा, रोहित मिश्रा, मोंटू तोमर, राम यादव, टिंकल जोशी, विजय शर्मा, सतेन्द्र उपाध्याय, शैलेष पाराशर, सुनील कुशवाह, राजबाबू बाथम, गिरवर लोधी आदि शामिल थे।
G-W2F7VGPV5M