खाद्य पदार्थों की जांच की कार्यवाही जारी, दुकानों से भरे सैंपल, दुकानदारों हड़कंप - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी
। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देश पर फूड सेफ्टी और राजस्व विभाग के अमले द्वारा खाद्य पदार्थों की जांच की कार्यवाही की गई। टीम ने मिष्ठान भंडार एवं किराना दुकानों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए। शिवपुरी में एसडीएम अरविंद बाजपेई ने दुकानों का निरीक्षण किया। नवाब साहब रोड अस्पताल चौराहा आदि पर संचालित दूध डेयरी और मिष्ठान दुकानों से खाद्य सुरक्षा की टीम द्वारा सैंपल लिए गए।

तहसील कोलारस में तहसीलदार अखिलेश शर्मा और खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती सविता सक्सेना द्वारा विभिन्न मिष्ठान भण्डार एवं किराना की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण कर खाद पदार्थ, दूध से बने उत्पादों एवं मिठाईयों के नमूने लेकर जांच हेतु प्रयोग शाला को भेजे गए। उन्होंने बताया कि कोलारस में राज स्वीट कोलारस, गायत्री किराना, मिंटू होटल देहरदा से मिठाइयों के सैंपल लिए गए। इसी प्रकार करेरा में भी नायब तहसीलदार राजेंद्र जाटव ने फूड सेफ्टी टीम के साथ दूध डेयरी का निरीक्षण किया।
G-W2F7VGPV5M