कमजोर हुआ कोरोना: जिले में चुनाव की धूम में साइलेंट हुआ कोरोना, समान्य आंकडे से भी कम मरीज - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। 1 जुलाई से जिले में कोरोना का संक्रमण अपना कोहराम मचा रहा था। लेकिन उपचुनाव की धूम में कोरोना साईलेंट होता नजर आ रहा हैं यह शिवपुरी जिले के लिए गुड न्यूज हैं। पिछले 2 माह से अधिक समय से जिले में कोरोना संक्रमण की औसतन दर 7.66 प्रतिशत हैं लेकिन पिछले हफ्ते से इस दर में गिरावट होती नजर आ रही हैं।

जुलाई महीने के मध्य से ही कोरोना ने शहर में अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे। अगस्त माह में हर तीन दिन में सवा सौ नए संक्रमित मिल रहे थे। अक्टूबर की शुरूआत में सितंबर के मुकाबले थोड़ी कमी आई थी, लेकिन अंचल के अन्य शहरों के मुकाबले तब भी संक्रमण दर अधिक थी।

इस माह के 9 अक्टूबर को 42 पॉजीटिव,10 अक्टूबर को 33 इसी तरह 11 तारिख को 20 मरीज,12 तारिख को 30 मरिज,13 तरिख को 26 मरीज,14 तारिख को 10 मरीज,15 तरिख को 19 मरीज और 16 तरिख को 19 मरीज पॉजीटिव आए हैं।

जिले में अभी तक 2823 मरीज पॉजीटिव आए हैं जिनमें एक्टिव मरीजो की संख्या 258 हैं। जिले की स्वस्थ दर में भी सुधार हो रहा हैं वह बढकर 90.01 प्रतिशत हो गई है वही पॉजीटिव दर 7 प्रतिशत से घटकर 4 प्रतिशत के आसपास हैं।
G-W2F7VGPV5M