ठेकेदार जिनेश जैन: 1.09 करोड़ की GST चोरी पकड़ी, तत्काल जमा कराए - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी
। स्टेट जीएसटी टीम ने शुक्रवार की सुबह शहर के छतरी रोड बूल हाउस स्थित ठेकेदार के घर पर छापामार कार्रवाई की। देर शाम तक जारी रही कार्रवाई में फर्म पर अभी तक जो काम किए हैं, उससे संबंधित दस्तावेज खंगाले गए। प्रथम दृष्टया अपवंचित कर के एवज में कर के रूप में 1 करोड 9 लाख रुपए मौके पर जमा कराए गए हैं।

एंटी इवेजन ब्यूरो ग्वालियर द्वारा आयुक्त वाणिज्यिक कर के आदेश पर मुख्यालय अपर आयुक्त नेहा मेडम के निर्देशन व संयुक्त आयुक्त यूएस बैस के नेतृत्व में शिवपुरी के मै. राजकमल डवलपर्स नामक फर्म पर छापे की कार्रवाई की गई। जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर यूएस बैस ने बताया कि प्रोपराइटर जिनेश जैन फर्म द्वारा वर्क्स कॉन्ट्रेक्ट का काम करते हैं।

कार्रवाई में उपायुक्त मिक्की अग्रवाल, सहायक आयुक्त अजय ओझा व राजेश धाकड, राज्य कर अधिकारी ब्रजेश चतुर्वेदी, विवेक शुक्ला, राहुल भटनागर, अर्जुन सिंह सोलंकी, अमित शर्मा के साथ कराधान सहायक व निरीक्षक ने मौजूद रहकर कार्रवाई की। जिसमें पाया गया कि फर्म के नियमानुसार रिटर्न व टैक्स भी जमा नहीं किया था।
G-W2F7VGPV5M