2 लाख रुपए नहीं दिए तो सविता को घर से निकाला, मामला दर्ज - SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शहर के देहात थाना क्षेत्रांतर्गत जवाहर कॉलोनी निवासी एक युवती के ससुरालीजनों ने दहेज में 2 लाख रूपए की मांग कर उसकी मारपीट कर दी तथा उसे जान से मारने की धमकी देकर घर से भगा दिया। जिसकी शिकायत पीडि़ता ने थाने में की। जिस पर पुलिस ने सास-ससुर तथा जेठ-जेठानी व देवर के खिलाफ भादवि की धारा 498ए, 323, 506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

जानकारी के अनुसार पीडि़ता सविता बाथम का विवाह 19 अप्रेैल 2018 को जितेंद्र बाथम के साथ हुआ था। विवाह के कुछ समय तक तो सब कुछ ठीक चला। लेकिन उसके बाद ससुरालीजनों ने उससे दहेज की मंाग करना शुरू कर दी। उससे दहेज के रूप में ससुरालीजनों ने 2 लाख रूपए की मांग की।

जब उसने दहेज लाने से इंकार कर दिया तो आरोपी ससूर बाबूलाल बाथम, सास ऊषा बाथम, जेठ अनिल बाथम, जेठानी ज्योति बाथम और देवर प्रदीप बाथम ने उसकी मानसिक रूप से प्रताडि़त कर उसकी मारपीट कर दी तथा उसे जान से मारने की धमकी देकर घर से भगा दिया। जिस पर वह अपने मायके आई और अपने परिजनों को घटना से अवगत कराया। जिस पर सविता ने आरोपियों को सबक सिखाने के लिए थाने में शिकायत दर्ज करा दी।
G-W2F7VGPV5M