बारिश से हुए गड्डो को यातायात प्रभारी अवस्थी ने खड़े होकर भरवाया / Shivpuri News

शिवपुरी। शहर में पहली बारिश ने पूरे शहर विभाग की पोल खोलकर रख दी है। लगातार हो रही बारिश से सडके खस्ताहाल हो गई है। जिसके चलते लोगों का निकलना दूबर हो गया है। इसी परेशानी को देखते हुए आज शहर की नवागत यातायात प्रभारी नीतू अवस्थी ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुद्रण करने का वीणा उठाया है।

कलेक्टर अनु्ग्रह पी एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में यातायात प्रभारी नीतू अवस्थी ने पीडब्ल्यूडी के ईई के मागर्दशन में एसडभ्ओ हरिओम अग्रवाल ,के साथ फतेहपुर से पोहरी चौराहे के बीच बडे बडे गढ्ढों को भरवाया। यह कार्यवाही लगातार जारी है जब तक रोड के गढ्डे नहीं भरे जाएगे। इस दौरान नीतू अवस्थी ने सभी गढ्डों को अपने सामने सही तरीके से भरबाया।