भानूप्रताप सिंह यादव@ कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना क्षेत्र के अटारई गांव से आ रही है। जहां आज जो तस्वीर हम आपको दिखा रहे है यह आधुनिक भारत की तस्वीर है। जहां एक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के ग्राम अटारई ग्राम पंचायत सिंघारई में बीते 1 साल से अंधेरा पसरा हुआ है। महज अधिकारीयों के मनमानी के चलते ग्रामीण परेशान है। यहां बिजली विभाग की लापरवाही के चलते 1 साल पहले लाईन चोरी को गई थी। जिसे आज दिनांक तक विभाग बदलवा नही सका है।
यह आदिवासी बाहुल्य गांव हैं। इस वर्षा काल में बिजली न होने के कारण जीवन पर संकट हैं वर्षा काल में जहरील जीव जंतु का डर रहता हैं। बार-बार अधिकारियो से गुुहार लगाने के बाद भी यहां के बल्बो को जलने का सौभाग्य प्राप्त नही हुआ हैं। बताया जा रहा हैं कि इस गांव में आने वाले बिजली के तार चोरी हो गए इस कारण पिछले 1 साल से यहां बत्ती गुल हैं।
बत्ती गुल होने के कारण जहरीले जीव जंतु अब प्राण हरने लगे हैं। बीते दिनो इस गांव में रहने वाले हरदेश पुत्र बालाराम उम्र 30 साल को एक जहरीले सांप ने काट लिस जिससे उसकी मौत हो गई थी। जब इस संबंध में अधिकारीयों से चर्चा की तो वह पहले तो मानने ही तैयार नही थे। परंतु जब उन्हें पूरे मामले से अबगत कराया तो वह मीडिया को ही गुमराह करते नजर आए।
इनका कहना है
यह गलत है कि यहां किसी ने इन ग्रामीणों से पैसे मांगे है। यहां पंप लाईन की लाईट चालू है। यहां से ग्रामीणों ने ही तार चोरी करा दिए थे। जिसकी हमने शिकायत भी थाने में की थी। हम इसे दिखबा लेते है।
रंजीत रंजन,सुपरवाईजर,बिजली विभाग

