बैराड। जिले के पोहरी विधासभा के अतंर्गत आने वाले थाना बैराड के थानाक्षेत्रांतर्गत आने वाले भौराना तिराहे के पास रविवार की दोपहर एक बाईक में दूसरी बाईक में टक्कर मार दी। इस हादसे में एक छोटी बच्ची सहित 3 लोग घायल होने की खबर मिल रही हैं।
जानकारी के अनुसार महिला लच्छो बाई 38 पत्नी शिवनारायण शाक्य अपनी 10 साल की नातिन प्रियंका का इलाज कराने बैराड़ आई थी। वापस लौटकर अपने गांव सहसराम जा रही थी। बाइक नंदकिशोर चला रहा था। तभी रास्ते में भौराना-गोपालपुर तिराहे पर पीछे से दूसरी बाइक ने तेज रफ्तार में आकर टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही लच्छो बाई बाइक से नीचे गिर गई जिससे गंभीर चोट आई है । वहीं नातिन प्रियंका व नंदकिशोर भी घायल हो गए हैं।हादसे के बाद बाइक सवार भाग निकले, लेकिन घायल नंदकिशोर ने बाइक का नंबर देख लिया।उसने बाइक नंबर एमपी 33 एमयू 8672 बताया। पुलिस नंबर के आधार आरोपियों की तलाश कर रही हैं।