जिला कांग्रेस की बहुप्रतिक्षित कार्यकारिणी घोषित, पढिए किसको क्या बनाया गया / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी के निर्देश पर शिवपुरी जिला कांग्रेस अध्यक्ष पं.श्रीप्रकाश शर्मा ने आज जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जिसमें उन्होंंने पदाधिकारियों को विभिन्न  क्षेत्रों के प्रभार भी सौंपे हैं जिला कार्यकारिणी में  किशनसिंह तोमर को कार्यकारी अध्यंक्ष एवं संपूर्ण पोहरी विधानसभा का उपचुनाव प्रभारी बनाया गया हैं

रामेश्वेर यादव रामू को कार्यकारी अध्यक्ष एवं संपूर्ण विधानसभा करैरा का उपचुनाव प्रभारी,सुरेश सिंह सिकरवार उपाध्यक्ष स्वतंत्र प्रभार उपयोगितानुसार, हाजी बासित अली उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी, रघुराज सिंह रावत उपाध्यक्ष एवं प्रभारी शिवपुरी ग्रामीण व पोहरी विधानसभा, नारायण गेंडा उपाध्यक्ष एवं प्रभारी करैरा ब्लॅाक, रामकुमार यादव उपाध्यक्ष एवं सगठन प्रभारी बनाया गया हैं।

वही मदन त्रिपाठी अछरौनी उपाध्यक्ष एवं मान. विधायक जी के निर्देशानुसार कार्य, रामहेत आदिवासी महासचिव एवं छर्च (पोहरी विधानसभा) प्रभारी, एड.गिर्राज महेश्वरी महासचिव एवं प्रभारी नरवर मगरौनी एवं करैरा विधानसभा, राकेश रावत महासचिव एवं प्रभारी दिहायला ब्लॉक, अलोक शुक्ला महासचिव एवं प्रभारी सुभाषपुरा ब्लॉक, उषा लोधी मनपुरा महासचिव एवं प्रभारी सिरसौद और लगा हुआ ग्रामीण क्षेत्र, शैलेन्द्र प्रतापसिंह खनियांधाना महासचिव एवं मान.विधायक जी के निर्देशानुसार कार्य, संजीव शर्मा बंटी सचिव एवं प्रभारी पोहरी ब्लॉक मनोनित किया हैं।

साबिर खांन नरवर सचिव एवं प्रभारी नरवर पोहरी करैरा, राजेन्द्र गुर्जर सचिव एवं प्रभारी सतनवाडा उपब्लॉक, अशोक सगर सचिव एवं प्रभारी बैराढ ब्लॉक, रामलखन लोधी सचिव एवं प्रभारी करैरा ग्रामीण, एड.महेन्द्र  सिकरवार सचिव एवं प्रभारी करैरा शहरी क्षेत्र, शिवप्रताप सिहं कुशवाह सचिव एवं प्रभारी सतनवाढा क्षेत्र, रामरूप आदिवासी संगठन सचिव एवं प्रभारी बैराढ क्षे्त्र की कमान सौपी हैं।

एड.संतोष मित्रा संगठन सचिव एवं प्रभारी पोहरी क्षेत्र, राजेन्द्र  व्याघ्र संगठन सचिव एवं प्रभारी करैरा क्षेत्र, नारायण निबौरिया संगठन सचिव अध्यक्ष जी से संबद्ध, शिवचरण करारे संगठन मंत्री अध्यक्ष जी के साथ संलग्न , नीरज गर्ग संगठन मंत्री प्रभारी नगर पंचायत वार्ड बैराढ, रतन लाल जैन संगठन मंत्री प्रभारी नरवर शहर, दयमंती मिश्रा संगठन मंत्री प्रभारी करैरा शहर बनाया गया हैं।

राजकुमार बंसल संगठन मंत्री अध्यक्ष जी के साथ संलग्न, लक्ष्मीनारायण धाकड प्रवक्ता‍ संगठन व निर्वाचन कार्य, विजय चौकसे प्रवक्ता प्रेस व जनसंपर्क, राजेश बिहारी  पाठक स्थायी मंत्री, चंद्रकांत शर्मा मामा जिला कार्यालय सचिव, राजेन्द्र गर्ग कोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्यों में आकाश बाल्मीक ,उमेश गुप्ता करैरा, मंगल सिंह करीली, दुर्गेश धाकड, एड्.राजकुमार शर्मा बैराढ, कल्या्णसिंह ठाकुर नारही, भंवर सिंह जाटव बैराढ, लालू रघुवंशी,मिर्जा असीर वेग, अशोक नगरिया भौंती, जितेन्द्र  भार्गव करैरा, धर्मचंदजैन कमोनी, खेमराज लोधी करैरा सहित साहब सिंह कुशवाह अध्यक्षजी के साथ, प्रभुदयाल यादव दवरा दिनारा प्रभारी दिनारा क्षेत्र, प्रमोद भार्गव नरवर प्रभारी नरवर क्षेत्र एवं  हरगोविंद दिनारा प्रभारी दिनारा क्षेत्र कार्य‍कारिणी सदस्यों में रखे गये हैंं।

जिला अध्यक्ष पं. श्रीप्रकाश ने उपरोक्त  सभी पदाधिकारियों से अपेक्षा कि है कि आगामी विधानसभा उपचुनाव को ध्या‍न में रखते हुए सभी पदाधिकारी कांग्रेस पार्टी को पूरी सक्रि‍यता से विजयी बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।