कॉम्प्लेक्स में शौच करने से रोका तो सफाई कर्मचारी पर जानलेवा हमला, तोडफोड / karera News

Bhopal Samachar
करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग से आ रही है। जहां करैरा के वार्ड नंबर 4 के शुलभ शौचालय कॉम्प्लेक्स में साफ सफाई करने बाले स्टाफ के साथ एक युवक ने मारपीट कर दी। इतने भी आरोपी का मन नहीं भरा तो आरोपी शौचालय कॉम्प्लेक्श में ही तोडफोड कर दी। इस मामले की शिकायत पीडित सफाई कर्मी ने पुलिस थाना करैरा में की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार धीरज पुत्र गोविंद दास नरवारे नलवा उम्र 36 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 4 शुलभ कॉम्प्लेक्स में कार्यरत है। आज भी वह अपना सफाई का कार्य कर रहा था तभी वहां मंगल सिंह यादव ग्राम चौक वहाँ फ्रेस होने पहुंचा।

जिसपर से धीरज ने 2 मिनट रुकने का निवेदन किया परन्तु मंगल यादव ने उसको जातिसूचक गाली देना प्रारम्भ कर दी जिसके विरोध धीरज ने किया परन्तु मंगल यादव ने वाहर खड़ी गाड़ी की डिग्गी में रखे चाकू से हमला कर दिया जिससे धीरज ने अपने आप को बचाने का प्रयास किया जिससे उसके सीधे हाथ मे चाकू से 2 गहरे घाव आ गए । धीरज को करैरा हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार एवं मेडिकल कर आरोपी पर पुलिस प्रशाशन द्वारा धारा 427,323,294, 506 एवं 3(1),3(2) हरिजन एक्ट की कायमी कर ली गई है।