SDM का फर्जी आदेश बनाकर स्वसहायता समूह प्रशासन की आखों में झौंक रहा है धूल / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज एक फर्जी बाडे का बडा मामला सामने आया है जहां आज एक युवक एसडीएम का ही फर्जी आदेश बनाकर पूरे प्रशासनिक अमले की आंखों में धूल झौंक रहा है। इतना ही नहीं इस फर्जी आदेश के जरिए इस स्व सहायता समूह को ज्योनिंग भी दे दी गई है। इतने में भी इस मुन्नाभाई का मन नहीं भरा तो उसने फर्जी खाता खुलवाकर लाखों रूपए की चपत भी लगा दी है। इस मामले की शिकायत आज एसडीएम से की। जहां एसडीएम ने मामले में जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

जानकारी के अनुसार बीते 10 जुलाई 2019 को एसडीएम कार्यालय से आदेश क्रमांक 1079 जारी हुआ है। जिसमें फर्जी रूप से ममिता स्व - सहायता ग्राम इन्दरगढ ( सुभाषपुर ) का नाम फर्जी रूप से अंकित कर महिला बाल विकास विभाग शिवपुरी को लाखो का चूना लगाया जा रहा है।

यहां बता दे कि कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी परगना शिवपुरी के संदर्भित आदेश कमांक / 1079 / स्टेनो / एमडीएम / 2019 शिवपुरी दिनांक 10.10.2019 के द्वारा मात्र भोले बाबा स्व सहायता समूह ग्राम करमाजकला एवं चपटिया बाबा स्व सहायता समूह ग्राम बारा का एमडीएम आदेश विधि सम्मत जारी किया गया था।

उक्त आदेश में कूटरचित तरीके से 2 के स्थान पर जबरन दूसरे नंबर पर एक नए स्व स्वसहायता समूह का नाम फोटोशॉप के जोड दिया। इतना ही नहीं कूूट रचित इस आदेश के जरिए ममिता स्व - सहायता समूह ग्राम इन्दरगढ़ सुभाषपुरण कूटरचनाकार बनकर सीरियल कमांक 02 अंकित कर नाम जोडकर एमडीएम का आदेश प्राप्त किया जाकर महिला बाल विकास विभाग ग्रामीण परियोजना शिवपुरी से लाखो के नामे खाता खोला जाकर शासन के साथ धोखाधडी की गयी है ।

कूटरचियता राजकुमारी धाकड पनि कमलकिशोर धाकड निवासी महेशपुर ने इस समूह के जरिए रूपए हडपने के लिए सेन्ट्रल बैंक में भी खाता खुलवाया है। जिसमें स्व सहायता समूह के अध्यक्ष और सचिव को छोडकर राजकुमारी धाकड के नाम से फर्जी खाता भी खुलवा दिया। इस मामले की शिकायत एसडीएम शिवपुरी से की। जहां एसडीएम ने मामले की गंभीरता को समझते हुए मामले में जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।