सब्जीवाले से महिला और सईसपुरा से जवान कोरोना पॉजिटिव, महिला गंभीर / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। लगातार बिना ट्रेवल हिस्टी की मरीज निकल रहे है। उसके बाबजूद भी शहर के लोग और प्रशासन कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहा है। आज शहर में दो कोरोना पॉजीटिव निकले है। जिसमें से दोनों ही मरीजों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। एक मरीज सिद्धेश्वर कॉलोनी में निवासरत 75 वर्षीय महिला है तो दूसरा मरीज 18 बी बटालियन का सैनिक है।

सिर्फ सब्जी खरीदने जाती थी

बताया गया है कि जो महिला पॉजीटिव निकली है वह अपने घर से बाहर महज सब्जी खरीदने जाती थी। बीते 4 से 5 दिन पहले उनकी तबीयत खराब हुई थी। जिसपर से उन्हें शहर के नवजीवन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी हालात में कोई सुधार नहीं हुआ। जिसपर से डॉ रीतेश यादव ने उन्हें कोरोना का टेस्ट कराने की सलाह दी।

महिला की हालत गंभीर, सांस लेने में दिक्कत

उसके बाद कल इनका कोरोना का सेम्पल दिया जो आज पॉजीटिव आया है। इस महिला को सांस लेने में दिक्कत आ रही है। जिसके चलते इन्हें आईसोलेशन में भर्ती रखा है। इन्हें ऑक्सीजन की परेशानी आ रही है। अभी तक इनके परिजनों का कोई सेम्पल नहीं लिया है।

रईसपुरा से लौटा तो पॉजिटिव था

दूसरा मरीज जो पॉजीटिव आया है वह 18 वी बटालियन में पदस्थ है। मरीज ने बताया है कि वह छुटटी लेकर अपने साले की शादी में सईसपुरा में गया था। वहां से ही यह पॉजीटिव हुआ है। इस मरीज में कोई सिम्टम्स नहीं है। वह ज्वाइनिंग से पहले महज फॉर्मल्टी के लिए सेम्पल देने गया था अब पॉजीटिव आया है। 
सब्जी खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें, केंद्र सरकार की एडवाइजरी यहां पढ़ें