कोरोना काल में अनूठी पहल, लायन्स ने प्रकृति प्रेम के साथ मनाया शपथ ग्रहण समारोह / SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
शिवपुरी। ऐसा पहली बार हुआ है जब इंटरनेशनल संस्था लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी साउथ के वर्ष 2020-21 के नवीन अध्यक्ष ला.राकेश जैन (प्रेमस्वीट्स) व सचिव ला.सौरभ सांखला ने एक अनूठा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कर धन और समय बचत की अनूठी मिसाल पेश की। 

यह कार्यक्रम हुआ स्थानीय वीर तात्याटोपे प्रांगण में जहां प्रकृति को साक्षी मानकर लायन्स व लायनेस क्लब द्वारा शपथ विधि अधिकारी ला.पवन जैन म.कॉ.के द्वारा अपने नवीन सेवा कार्यकाल में सेवा कार्य करने की शपथ ग्रहण की। यह आयोजन आज जनचर्चा का विषय बन गया और अन्य समाजसेवी संस्थाओं के लिए प्रेरणादायी रहा जिसमें सेवा कार्यकाल की शुरूआत 251 पौधों का रोपण कर उनके संरक्षण और संवर्धन की शपथ सभी लायनसाथियों द्वारा ली गई।

कार्यक्रम में पूर्व प्रांतपाल ला.अशोक ठाकुर, जोन चेयरपर्सन एड.पारस जैन, शपथ ग्रहण कार्यक्रम संयोजक सुनील बीसानी के साथ लायन्स क्लब के नवीन कोषाध्यक्ष कृष्णमोहन अग्रवाल व लायनेस साउथ अध्यक्ष श्रीमती सीमा गोयल, सचिव श्रीमती प्रियंका भार्गव व कोषाध्यक्ष आनंदिता गांधी भी अपनी संस्था के समस्त पदाधिकारियों के साथ सेवा कार्यो की शपथ ली।

इसके साथ ही लायन्स क्लब साथियों से आग्रह किया गया है कि वह शपथ ग्रहण समारोह के साथ-साथ शासन द्वारा निर्धारित शनिवार-रविवार को लॉकडाउन के बाद भी 27 से 29 जुलाई तक वीर तात्याटोपे प्रांगण परिसर में पौधरोपरण कर अपना योगदान दे सकते है इसके लिए प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक परिसर में आकर अपने नाम से पौधरोपण करें और इस पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें। कार्यक्रम का सफल संचालन एरिया ऑफिसर श्रीमती रूचि जैन ने जबकि अंत में आभार प्रदर्शन सचिव सौरभ सांखला द्वारा व्यक्त किया गया।
G-W2F7VGPV5M