मोनू यादव/ शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास कस्बे से आ रही है जहां सरपंच और सचिव द्वारा आवास योजना के तहत आदिवासियों की कुटीर ना बनाए जाने को लेकर आज दिनांक को 40 से 50 आदिवासियों ने जनपद परिषर पर हंगामा किया। इस मामले की शिकायत पीडितों ने जनपद पंचायत सीईओ से की। जहां सीईओ ने जल्द से जल्द उन्हें कुटीर दिलाने का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार बदरवास जनपद पंचायत में आज ग्राम अकोदा के लगभग 40 से 50 गांवों के लोग जनपद पंचायत में अपनी शिकायत लेकर आए। ग्रामीणो का आरोप है कि उनकी कुटीर मंजूर होने के बाद भी उन्हें कुटीर की राशि जारी नहीं हो पा रही है।
लगातार वह शिकायत करने आते है परंतु उनकी सुनवाई नहीं होती। जिसके चलते सभी ग्रामीण वहां पर हंगामा करने लगे। जिसके चलते आज उन्होनें सीईओ पर दवाव बनाया। जिसपर से सीईओ ने ग्रामीणों को जल्द से जल्द कुटीर दिलाने की बात कही।
