बामौर में पुलिस ने पकडी डंप की हुई रेत, 70 ट्रॉली जप्त / Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना क्षेेत्र के ग्राम बामौर से आ रही है। जहां आज पुलिस ने रेत माफियाओं पर सिकंजा कसते हुए एक रेत माफिया पर कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस कार्यवाही के बाद रेत माफियाओं में हडकंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी भौंती एसएस सिकरवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बामौर में कृष्ण विहारी गुप्ता ने अपने खेत मे रेत को डंप कर रख लिया था। जहां से वह रेत को अवैध रूप से बेच रहा था। जिसपर से आज पुलिस ने कार्यवाही की। इस दौरान रेत को जप्त कर ग्राम पंचायत बामौर के सरपंच को सुपुर्द कर दिया है।