इन्वर्टर की बैटरी में ब्लास्ट: दुकान की शटर तक उडी, 2 युवक जख्मी / kolaras news

Bhopal Samachar

लुकवासा। लुकवासा कस्बे में दीपक मोबाइल शॉप के बाहर मंगलवार की रात दो युवक खड़े थे , तभी अचानक तेज धमाका हुआ । हादसे में दोनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गए । इलाज के लिए पहले प्राथमिक अस्पताल लुकवासा भेजा यहां से शिवपुरी रैफर कर दिया है ।

लुकवासा कस्बे में दीपक मोबाइल की दुकान हैं। दुकान के बाहर रात 9 बजे दुर्गेश ( 23 ) पुत्र कोमल चिडार निवासी लुकवासा और आकाश नामदेव ( 22 ) पुत्र पवन नामदेव निवासी लुकवासा खड़े थे। तभी अचानक धमाके के साथ इन्वर्टर की बैटरी फट गई। हादसे में दोनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गए । घटना के बाद भीड़ जमा हो गई और घायलों को प्राथमिक अस्पताल में भर्ती कराया । यहां इलाज के बाद जिला अस्पताल शिवपुरी रैफर कर दिया है ।

घायलों में एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। दीपक जिंदल की हनुमान मंदिर के सामने मोबाइल शॉप है। इन्वर्टर की बड़ी बैटरी में तेज धमाका होने से दुकान में रखे मोबाइल,मशीनें व अन्य सामान नष्ट हो गया है। धमाका इतना जोरदार था कि दुकान का शटर निकलकर दूर जा गिरा। इसी शटर की चपेट में आने से दोनों युवक जख्मी हो गए।