नरवर। जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद शिवपुरी कलेक्टर अनुग्रह पी ने शहर के साथ-साथ जिले में कई थाना क्षेत्रों को लॉक डाउन करने का आदेश दिया।
इसी के चलते नरवर थाना क्षेत्र में प्रशासन के द्वारा व्यापारियों से मीटिंग कर नगर को लॉकडाउन करने के निर्देश दिए जिसमें किराना दूध सब्जी की दुकानों को सीमित समय तक खोला जाए अन्य सामग्री की दुकानें पूर्णता बंद रहेंगी।
लॉकडाउन के दूसरे दिन ही कपड़ों के शोरूम खोलने की जानकारी नरवर थाना प्रभारी उपेंद्र दुबे को मिलते ही थाना प्रभारी दुबे ने नरवर तहसीलदार रुचि अग्रवाल, सी एम ओ पीतम माझी को सूचना कर अपनी टीम के साथ मौके पर जाकर नगर के बीचो बीच बाजार में खुली कपड़े की दुकाने क्लासिक चॉइस, फैशन प्वाइंट, देवास शूटिंग, आयुष गारमेंटस को तहसीलदार रुचि अग्रवाल से कराया सील लॉकडाउन रहने तक बंद रहेंगी
