आटो मैजिक वाहनो से हो सकता हैं कारोना कॉरियर, ठूस-ठूस कर भर रहे हैं सवारियां / KOLARAS NEWS

NEWS ROOM
कोलारस। कोरोना के चलते प्रदेश सहित जिले भर में 28 मार्च से बसों का संचालन पूरी तरह से बंद है ऐसे में लोगों को अपने गांव तक पहुंचने के लिए जान हथेली पर रखनी पड़ रही है। हालात यह है कि लोगों को ऑटो सहित छोटे यात्री वाहनों में जान हथेली पर रखकर सफर करना पड़ रहा हैं। 

ऐसे में यह यात्रा किसी दिन हादसे का सबब भी बन सकती है, वहीं दूसरी ओर 1 जून से बस संचालकों ने प्रदेश भर में असहयोग आंदोलन भी शुरू करते हुए घोषणा कर दी है कि आगामी आदेश तक बसों का संचालन ना करने का निर्णय लेते हुए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर व आरटीओ के माध्यम से ज्ञापन भी सौंपा है।

उन्होंने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि जल्द से जल्द हमारी समस्याओं का निराकरण कर मांगों को पूरा किया जाए ताकि बसों का संचालन शुरू किया जा सके संचालकों ने स्पष्ट किया है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वह किसी भी स्थिति में बसों का संचालन शुरू नहीं करेंगे इसके चलते मजबूरी बस लोग इसके चलते ऑटो मैजिक बाहनो लोडिंग वाहनों में बैठकर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच रहे हैं।

और मजबूरी बस अनाप-शनाप किराया इनको दे रहे हैं आटो एवं मैजिक वाहन संचालक लोगों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं और भेड़ बकरियों की तरह सवारियों को ऑटो मेजिक बाहनो मे ठूस ठूसकर भर रहे हैं जिससे कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है यदि गंभीर हादसा हो जाए तो किसकी जिम्मेदारी होगी। आटो में सवारियो में सोशल का पालन नही हो रहा हैं। इस कारण आटो से कोरोना भी कोरियर हो सकता हैं।


पूरन खेड़ी पर हो चुका है ऑटो से गंभीर हादसा

बीते माह पूरन खेड़ी टोल टैक्स के पास मोहराई की ओर जाने वाले रास्ते पर खड़े ऑटो मैं ट्रक ने पीछे से टक्कर दी थी। जिसमें 6 लोगों की जान चली गई थी और सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई थी इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और टैक्सी पूरे साथ 8 दिनों तक बंद रही थी अब जबकि कोरोना के चलते बसें बंद हैं परंतु टैक्सी से लेकर मैजिक वाहन चालक सवारियों की मजबूरियों का फायदा उठा रहे हैं।


आटो वाले भेड़ बकरियों की तरह सवारियों को बैठा रहे हैं और मनमाना किराया वसूल रहे हैं जिससे कभी भी हादसा हो सकता है पुलिस प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए और नियमों के विपरीत सड़क पर दौड़ रहे ऑटो मैजिक वाहनों पर कार्यवाही करना चाहिए जिससे हादसा होने से बचाया जा सकता है।

जगतपुर चौराहा सब्जी मंडी एसडीएम निवास के पास खड़े होते हैं ऑटो

कोलारस में सब्जी मंड़ी धर्मशाला रोड जगतपुर चौराहा एस.डी.एम निवास के पास में ऑटो खड़े होते हैं और वहीं से सवारियों को भेड़ बकरियों की तरह ठूंस-ठूंस कर भरते हैं गांव की ओर प्रतिदिन सवारियों को ले जाने छोडऩे का काम करते हैं पुलिस प्रशासन के सामने से ही ऑटो चालक एवं मैजिक वाहन चालक लोडिंग वाहन चालक सवारियों को भेड़ बकरियों की तरह भरकर ले जाते हैं।

परंतु पुलिस तब भी कार्रवाई नहीं करती जिसके चलते कभी भी गंभीर बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है पुलिस पुलिस प्रशासन को ऐसे वाहनों पर शीघ्र कार्रवाई करना चाहिए पुलिस प्रशासन को ऐसे वाहनों पर शीघ्र कार्यवाही करना चाहिए जिससे बड़ा हादसा होने से पहले ही रोका जा सके।