करैरा। जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला थाना क्षेत्र के सिलानगर रोड़ घसारही तिराही के पास एक वाहन ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएफ 5309 का चालक एवं उसके अन्य साथी अवैध रूप से 20 नग गाय, बछड़े और बैलों कुल कीमती 1 लाख 50 हजार रूपए के आरोपी ट्रक में बेड़ी बेहरमी से क्रूरतापूर्वक भरकर ले जा रहे थे।
जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा पुलिस को प्राप्त हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कट्टू वाहन से भरे ट्रक को जप्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध पशुकू्ररता अधिनियम 2004 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
