पिछोर। जिले के पिछोर के ग्राम नरिया मोहल्ला निवासी दो युवकों के बीच मामूली कहासुनी के चलते विवाद हो गया। जिस पर आरोपी कपिल रहोरा ने फरियादी सुनील रहोरा की मारपीट कर उसकी मोटरसाइकल में आग लगा दी। इस सूचना पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 435, 294, 506 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी सुनील पुत्र कनछेदी रहोरा उम्र 42 साल निवासी नरिया मोहल्ला पिछोर और कपिल रहोरा निवासी नरिया मोहल्ला का मंगलवार-बुधवार की रात करीब 1 बजे मामूली कहासुनी के चलते विवाद हो गया।
विवाद इतना बड़ा की यह मारपीट में तब्दील हो गया और आरोपी कपिल रहोरा ने सुनिल की मारपीट कर उसकी मोटरसाइकल पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और उसे जान से मारने की धमकी देकर वहां से चला गया। जिसकी शिकायत सुनील ने थाने में दर्ज कराई।
