बदरवास। जिले में अवैध खनन को लेकर एसपी शिवपुरी ने शक्ति दिखाना प्रारंभ कर दिया है। इसी के चलते अवैध खनन के प्रति लगातार कार्यवाही के चलते आज फिर दो टैक्टरों का सिंध नदी से रेत लेकर आ रहे थे।
जिसकी सूचना बदरवास थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय को लगी तो उन्होंने बदरवास रिजोदी वायपास पर पकड़े गए उनसे रायल्टी मांगी तो देने में अक्षमता दिखाई तो उक्त दोनों टैक्टरों को बदरवास थाने में लाया गया जहां उक्त टैक्टरों पर रेत चोरी धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया।