Pohri News / किसानों ने तौल नहीं होने को लेकर लगाया चक्काजाम

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी अनुविभाग से आ रही है। जहां किसान खरीदी को लेकर गुस्साए किसानों ने रोड पर जाम लगा दिया। इस मामले की सूचना पर एसडीएम पल्लवी बैद्य मौके पर पहुंची। जहां उन्होंने गुस्साए किसानों को समझाया। तब कही जाकर किसानों ने चक्काजाम हटाया।

जानकारी के अनुसार जब से भटनावर खरीदी केन्द्र प्रभारी विमल यादव पर एफआईआर दर्ज हुई है। उसके बाद से इस खरीदी केन्द्र को बदलकर पिपरघार कर दिया था। उसके बाद से आधे किसानों का माल भटनावर पर तो आधे किसानों का माल पिपरघार पर तौला गया। उसके बाद इन किसानों की पर्ची जारी नहीं हो पा रही है। जिसे लेकर बीते लंबे समय से किसान परेशान है।

इस परेशानी के चलते जब बात नहीं बन रही तो किसान गुस्से में आ गए और उन्होंने पोहरी में रोड पर चक्काजाम कर दिया। इस मामले की सूचना पर पोहरी एसडीएम मौके पर पहुंची और किसानों को समझाया। तब कही बात बनी।