शराबी BIKE चालक ने बिजलीकर्मी को उडाया, मौके पर मौत / khaniyadhana News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले के भौंती के ग्राम पिपरा के पास शराब के नशे में धुत्त एक बाइक सवार युवक ने एक बिजलीकर्मी की लूना में टक्कर मार दी। जिससे लूना पर सवार कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार पिछोर में बिजली कम्पनी में पदस्थ लाईनमेन रामचरण पुत्र धनीराम प्रजापति निवासी करैरा लॉकडाउन की बजह से करैरा से पिछोर अपनी लूना से अपडॉउन करता था।

सोमवार की शाम वह पिछोर से ड्यूटी से वापस करैरा लौट रहा था। जहां पिपरा गांव के पास एक बाइक पर सवार दो युवक शराब के नशे में धुत्त होकर तेजी से उसके पास आए और बाइक  चला रहे युवक ने लापरवाहीपूर्ण तरीके से रामचरण की लूना में टक्कर मार दी। जिससे रामचरण बुरी तरह जख्मी हो गया।

दुर्घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। जिन्होंने शराबी युवकों को पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर घायल को अस्पताल लाया गया। जहां से उसे शिवपुरी रैफर किया। लेकिन रात्रि में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

ग्रामीणों ने कहा- शराबियों को किया पुलिस के सुपुर्द लेकिन पुलिस ने नहीं दर्शाइ गिरफ्तारी
विद्युतकर्मी की दुर्घटना में मौत के आरोपी शराबी युवकों को दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। लेकिन पुलिस ने सिर्फ बाइक जप्ती ही बताई है। जबकि शराबी युवकों की गिरफ्तारी से इंकार किया है।