शिवपुरी। समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी विश्वस्तरीय सामाजिक संस्था लायंस इंटरनेशनल के नवनिर्वाचित गर्वनर आलोक अग्रवाल ने शहर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र गुप्ता को संस्था का रीजन चेयर पर्सन घोषित किया है। उनके मनोनयन पर लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांतपाल लायंस अशोक ठाकुर ने श्री गुप्ता का फूल माला पहनाकर बधाई दी है। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
श्री ठाकुर ने कहा कि डॉ. गुप्ता बहुत ही ऊर्जावान एवं लगनशील हैं। श्री गुप्ता के रीजन चेयर पर्सन बनाए जाने पर दैनिक सांध्य तरूण सत्ता के प्रधान संपादक डॉ. रामकुमार शिवहरे, संपादक अशोक कोचेटा, समाजसेवी महेंद्र गोयल, ललित मोहन गोयल, समाजसेवी रामशरण अग्रवाल, अशोक रनगढ़, राजेेंद्र अग्रवाल, सतपाल जैन, अमित गुप्ता, संजीव गुप्ता, एसएन उपाध्याय, राकेश शर्मा, पवन सिंघल, किरण ठाकुर, शशि अग्रवाल, श्रीमति अंजू गुप्ता, डॉ. भगवत बंसल, डॉ. डीके बंसल, डॉ. एसके पुराणिक, ललित दीक्षित, डॉ. जीडी अग्रवाल, रामसेवक गुप्ता, संजय लूनावत, प्रदीप सांखला, राजेश कोचेटा, ओपी गोयल, सुनील तिवारी, पंकज भास्कर, एड. संजीव बिलगैया, रोहित मिश्रा, वीरेंद्र चौधरी, सुरेश कुशवाह, रिंकू सैन, धर्मेंद्र बाथम, नूरमोहम्मद काजी, पवन बाथम सहित अनेकों लोगों ने उन्हें बधाईयां दी हैं।