आरोप: विधवा को पति की मौत के मुआवजे में भी 20 हजार कमीशन मांग रहे हैं / Pohri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत धौरिया से आ रही है। जहां एक महिला ने अपने पति की मौत के बाद सचिव और सहायक सचिव पर भ्रष्टाचार और रूपए मांगने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने जनसुनवाई सहित सीएम हेल्पलाईन पर भी कर दी है। परंतु सरपंच सचिव पैसे नहीं देने के चलते विधवा को सहायता राशि जारी नहीं होने दे रहे है।

आज एसडीएम को दिए आवेदन में प्रार्थिया मनीषा पत्नि कल्याण जाटव निवासी धौरिया तहसील बैराड ने आवेदन के माध्यम से शिकायत करते हुए बताया है कि उक्त महिला की मृत्यु 4 जुलाई 2018 में बीमारी के चलते हो गई थी। उसके बाद असंगठित श्रमिकों की मृत्यु के बाद मिलने वाली 2 लाख रूपए की सहायता राशि का प्रकरण पंचायत सचिव और सहायक सचिव ने नहीं बनाया।

पीडिता का आरोप है कि पति की मौत के बाद से सहायक सचिव और सचिव उससे 20 हजार रूपए की मांग कर रहे है। पीडिता का कहना है कि वह इतनी गरीब है कि 20 हजार तो दूर वह 1 हजार रूपए देने में भी असमर्थ है। एक बार तो जैसे तैसे सचिव को अपने पडौसी से व्याज से उधार लेकर 1 हजार रूपए दे भी दिए। परंतु उसके बाद से पंचायत सचिव जगमोहन सिंह तोमर और रोजगार सहायक महेश सिंह धाकड उससे 20 हजार की मांग कर रहे है। इस मामले में पीडिता ने आरोपी पंचायत सचिवों पर एफआईआर दर्ज कराकर उसे सहायता राशि दिलाने की मांग की है।