सतनवाडा। सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कांकर में लॉकडाउन का उल्लंघन करते गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ पुलिस ने भादवि की धारा 188 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। जिन लोगों पर यह कार्रवाईकी गई है उनमें सतान रावत, वकील रावत, दिनेश रावत, कैलाश रावत, अरविंद रावत निवासीगण कांकर शामिल हैं।