शिवपुरी। खबर सिटी कोतवाली क्षेत्र की श्रीराम कॉलोनी से आ रही हैं कि कॉलोनी में रहने वाले एक शर्मा परिवार के खाते से अज्ञात ठन ने 1 लाख 30 हजार रूपए की ठगी कर ली। देश लॉकडाउन मोड पर हैं और वैसे ही सब काम धंधे बंद हैं और ऐसे दिनो मे ठग ने इस परिवार के खाते से रूपए साफ कर दिए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं।
जानकारी के अनुसार अज्ञात व्यक्ति ने फरियादी की पत्नी के मोबाइल पर फोन लगाकर उसके खाता संबंधी समस्त जानकारी हासिल कर ली साथ ही उसका क्रेडिट कार्ड नम्बर और ओटीपी भी जान लिया और इसके बाद ठग ने खाते से एक-एक कर यह राशि निकाल ली। पीडि़त ने इसकी शिकायत कोतवाली पहुंचकर दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ भादवि की धारा 420 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।
श्री राम कॉलोनी में रहने वाले राजकुमार पुत्र महेश कुमार शर्मा की पत्नी के पास बीते रोज मोबाइल नम्बर 9090548087 से एक फोन आया, जिस पर बोलने वाले व्यक्ति ने उनका के्रडिट कार्ड नम्बर पूछा। जिसे राजकुमार की पत्नी ने बता दिया।
इसके बाद ठग ने एक-एक कर खाते से संबंधित सभी जानकारी उनसे ले ली और अंत में एक ओटीपी नम्बर भी ले लिया। इसके बाद उनके के्रेडिट कार्ड से 1,29,718 रूपए निकल गए। जिसके मैसेज उन्हें प्राप्त हुए तो वह घबरा गए और तुरंत ही के्रेडिट बंद कराया। बाद में मामला पुलिस तक पहुंचा। जहां पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ प्रकरण कायम कर लिया।