कोरोना वायरस से पुलिस को बचाने के लिए थानों को सेनेटाइज किया जा रहा | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले के थानों पर कार्यरत पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए एसपी राजेश सिंह चंदेल ने थानों को सेनिटाईज करने सहित थानों के बाहर गोले बनाए जाने और हाथ धोने के लिए साबुन व पानी की व्यवस्था करने की निर्देश दिए हैं।

उनके निर्देश के बाद थानों पर सभी व्यवस्थाएं कर दी गई हैं। थानों को केमिकल युक्त पानी से सेनिटाईज कराया जा रहा है। वहीं थानों के बाहर बनाए गए गोलों में खड़े होकर पुलिसकर्मी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं।

वहीं थानों पर आने वाले लोगों को भी उन गोलों में खड़ा कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है। थाने में प्रवेश से पहले थानों के बाहर लगे बूथों पर हाथ धोने के लिए साबुन व पानी का उपयोग कराया जाता है। इसके बाद किसी भी व्यक्ति को थाने में प्रवेश कराया जा रहा है।

इसकी जानकारी एसपी राजेश सिंह चंदेल ने अपने ट्वीटर पर शेयर की है और थानों के फोटो भी डाले हैं। वहीं पुलिसकर्मियों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए दवाओं की व्यवस्था भी थानों पर की गई है। वहीं पुलिसकर्मियों से योगा भी कराया जा रहा है। इससे संबंधति फोटो भी एसपी श्री चंदेल ने अपने ट्वीटर पर डाले हैं। 
G-W2F7VGPV5M