सोशल डिस्टेन्स का पालन नहीं करवाने पर सात दुकानदारों पर जुर्माना | karera News

Bhopal Samachar
दिनारा। सोशल डिस्टेंस का पालन न करवाने वाले सात दुकानदारों पर स्थानीय प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए जुर्माना वसूला है। जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस रोकथाम के लिए लॉक डाउन के दौरान तहसीलदार जी एस वैरवा एवं मुख्य नगर पंचायत अधिकारी दिनेश श्रीवास्तव ने नगर का भृमण कर ब्यवस्थाये देखी।

इस दौरान कई दुकानदारों ने सोशल डिस्टेंस का पालन अपने ग्राहकों से न करवाकर लॉक डाउन नियमो का उल्लंघन किया है। उल्लंघन करते पाए जाने पर सभी से न्यूसेंश अर्थ दंड वसूला गया व हिदायत दी गयी कि भविष्य में इसका उल्लंघन पाए जाने पर एफ आई आर दर्ज की जाएगी।

कार्यवाई की गई दुकानदारों में ज्योति किराना स्टोर पुलिस सहायता केंद्र के पास से 500 रु, गोपाल कोठारी पुरानी तहसील के पास वार्ड क्र. 6 से 500 रु, लवली ट्रेडर्स किराना स्टोर सहायता केंद्र के पास से 500 रु, केदार गुप्ता पुत्र रामसेवक गुप्ता पुरानी तहसील के पास से 500 रु, सुरेश साहू किराना स्टोर पुरानी तहसील के पास से 500 रु, राजेन्द्र किराना स्टोर गल्ला मंडी के सामने से 500 रु एवं भगवत लोधी पुत्र जशरथ लोधी पुलिस चौकी के पास से 200 रु जुर्माना वसूला गया है। उल्लेखनीय है कि कल भी पांच दुकानदारों पर कार्यवाई कर जुर्माना वसूला गया था।