शिवपुरी। आज शहर में लॉकडाउन का उल्लघनन कर रहे 19 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए 151 की कार्यवाही की हैं। पुलिस ने बताया कि यह लोगा सडक पर आने का उचित कारण ना बता सके इस कारण इन सभी लोगो पर कार्यवाही की हैं। पुलिस की इस कार्यवाही पर शहर के एक एडवोकेट ने अपत्ति दर्ज की हैं।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेंद्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस से बचाव के लिए शिवपुरी जिले में किए गए लॉकडाउन को लेकर पुलिस सख्त हो गई है।
पुलिस सख्ती से लॉकडाउन का पालन करा रही है पुलिस द्वारा जिले में लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं बेवजह घर से बाहर घूमने तथा पर्याप्त कारण न बता पाने वाले 19 लोगों के विरुद्ध आज धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया जिन्हें बाद में जमानत मुचलके पर रिहा किया गया।
इनमें से कुछ का कहना है कि हम अति आवश्यक कार्य से ही निकले थे लेकिन बेबजह हमे कार्यवाही की जद में ले लिया गया,इस संबंध में एडवोकेट गजेंद्र यादव ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा है कि कुछ लोगों पर गलत कार्यवाही की गई,जबकि जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश में बैंकिंग कार्य के लिए 4 बजे तक का समय दिया गया है पर जब कोई जाता है तो उस पर कार्यवाही की जा रही है जो गलत हैं।
वही पुलिस अधीक्षक की आमजन से अपील है कि अतिआवश्यक हो तभी सामान खरीदने के लिए जाऐं,बार-बार बेवजह घर से बाहर न निकले,नजदीकी दुकान, मेडिकल स्टोर इत्यादि से ही सामान खरीदें, पैदल चलकर ही सामान खरीदने के लिए जाएं, वृद्धजन तथा महिलाएं जो चलने फिरने में असमर्थ हैं उनको छोड़कर अन्य लोग किसी भी वाहन का यथासंभव प्रयोग न करें।