मन की शांति के लिए तैयार करतेे हैं भोजन के पैकेट: बंसल दम्पति | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। नर सेवा ही नारायण सेवा के संकल्प को लेकर शहर के एक युवा समाजसेवी गिर्राज बंसल द्वारा पिछले 15 दिनों से लगातार निराश्रित एवं जरूरतमंद व्यक्ति के लिए स्वयं अपने परिवार के माध्यम से भोजन के पैकिटों को तैयार कराकर सेवा कार्य में जुटे हुए हैं।

उनका लक्ष्य हैं कि इस लॉक डाउन के समय कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। यदि कोई भी व्यक्ति भूखा हैं और उन्हें जानकारी मिलती हैं तो वह बगैर देरी किए हुए स्वयं अपने वाहन से उसके पास तक पहुंचते हैं और उसे स्वयं भोजन कराकर घर वापस आते हैं।

उल्लेख करना प्रासंगिक होगा कि एक मध्यमवर्गीय परिवार से जाने पहचाने जाने वाले युवा समाजसेवी गिर्राज बंसल लगातार कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के समय में लोगों की लगातार सेवा कार्य में जुटे हुए हैं। उनका संकल्प हैं कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा हैं।

इसके लिए स्वयं पूरा परिवार अपनी पत्नि व बच्चों सहित सुबह 5 बजे से घर पर स्वयं अपने हाथों से भोजन के पैकेट तैयार करते हैं जिसमें पूड़ी, सब्जी सहित अन्य सामान। इतना ही नहीं उनके फोन गरीब लोगों के भोजन के लिए आने वाले फोन के अनुरूप पैकेटों तैयार किए जाते हैं। पिछले 15 दिनों में लगभग 5 हजार पैकिटों का वितरण कर चुके हैं।

जबकि कई गरीब परिवारों में लगभग 10 से 15 क्वंटल चावलों के पैकटों का भी वितरण कर चुके हैं। गिर्राज बंसल से फोन पर चर्चा की तो उनका कहना है कि जब लॉक डाउन रहता हैं तब तक मैं जरूरतमंदों के लिए भोजन के पैकेट उपलब्ध कराता रहंूगा यह मेरा संकल्प हैं।

वहीं उनकी पत्नि व बच्चों से चर्चा की तो उनका कहना था कि इस कार्र्य करने से हमारे मन को शांति मिलती हैं। इसलिए पूरा परिवार इस सेवा कार्य में तन, मन एवं धन से सहयोग करने के लिए समर्पित हैं।