कोलारस। जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना क्षेत्र के गांव धनेरा में एक किसान के खेत में आग लग गई। इस मामले की सूचना मिलते ही ग्रामीण सक्रिय हुए और उन्होने इस आग को अपने अपने घरों में रखे पानी से बुझाने का प्रयास किया। इस मामले में पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार रामनिवास धाकड़ निवासी धधेरा का ग्राम नगमा और धधेरा के बीच में खेत है। इस खेत में लगभग 2 बीघा जमींन पर गेहूं की फसल खडी हुई थी। आज दोपहर में अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई। जिससे खेत में खडी 2 बीघा गेंहू की फसल राख हो गई।