शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास स्वास्थय केन्द्र से आ रही हैं कि बीती रात गुना का 108 एम्बूलेंस का चालक दल एक महिला की लाश को अस्पताल के बहार छोडकर भाग गया। शव के पास रात भर खुले आसमान के नीचे मृत महिला का भाई बैठा रहा। और मृत महिला के लाश की चौकीदारी करता रहा।
किसी हादसे में गीता बाई पत्नी रामा बंजारा निवासी ग्राम कंसाल फतेहगढ़ जिला गुना घायल हो गई। उसे गुना से शासकीय गाडी 108 एंबूलेंस से ग्वालियर रैफर किया गया।
गुना से ग्वालियर जा रही एंबुलेंस 108 घायल महिला को लेकर चली तो रास्ते में उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा हैं कि रविवार की रात लगभग 10 एंबुलेंस स्टाफ महिला का शव लेकर सामुदायिक अस्पताल बदरवास ले गया और शव को वहीं उतारकर चला गया। रात भर शव अस्पताल के बाहर रखा रहा। शव के साथ उसका भाई लालाराम बंजारा पूरी रात बैठा रहा। दोपहर बाद किसी तरह गाड़ी की व्यवस्था की, तब जाकर घर पहुंचा।
कार्रवाई की जाएगी
रास्ते में महिला की मौत हो गई थी तो एंबुलेंस वालों को हमें सूचना देना थी। गुना से शव वाहन भिजवाते। हम पता लगाएंगे कि एंबुलेंस का स्टाफ कौन है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुरुषोत्तम बुनकर,सीएमएचओ गुना
बदरवास अस्पताल के बाहर रखा शव।
किसी हादसे में गीता बाई पत्नी रामा बंजारा निवासी ग्राम कंसाल फतेहगढ़ जिला गुना घायल हो गई। उसे गुना से शासकीय गाडी 108 एंबूलेंस से ग्वालियर रैफर किया गया।
गुना से ग्वालियर जा रही एंबुलेंस 108 घायल महिला को लेकर चली तो रास्ते में उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा हैं कि रविवार की रात लगभग 10 एंबुलेंस स्टाफ महिला का शव लेकर सामुदायिक अस्पताल बदरवास ले गया और शव को वहीं उतारकर चला गया। रात भर शव अस्पताल के बाहर रखा रहा। शव के साथ उसका भाई लालाराम बंजारा पूरी रात बैठा रहा। दोपहर बाद किसी तरह गाड़ी की व्यवस्था की, तब जाकर घर पहुंचा।
कार्रवाई की जाएगी
रास्ते में महिला की मौत हो गई थी तो एंबुलेंस वालों को हमें सूचना देना थी। गुना से शव वाहन भिजवाते। हम पता लगाएंगे कि एंबुलेंस का स्टाफ कौन है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुरुषोत्तम बुनकर,सीएमएचओ गुना
बदरवास अस्पताल के बाहर रखा शव।