35 बीघा जमीन में खडी फसल में लगी आग , जिंदा फसल जली | pichhore news

Bhopal Samachar

पिछारे| जिले के पिछोर अनुविभाग के बमौरकलां कस्बे से करीब 4 चार किमी दूर बिजरावन व रतवास गांव के हार में सोमवार को खेतों में अचानक आग लग गई। आगजनी में सात किसानों की 35 बीघा में खड़ी व कटी पड़ी फसल जलकर राख हो गई है।

किसान संतोष पुत्र मेहरवानव सिंह लोधी, संयम सिंह पुत्र मेहरवान, गोविंद पुत्र बंशीलाल, ब्रगभान पुत्र गनपत, जंडेल पुत्र निर्मल निवासी बिजरावन और रामनिवास पुत्र घीरज सिंह यादव, राधेलाल पुत्र प्रीतम यादव निवासी रतवास की 35 बीघा जमीन में अज्ञात कारणों से सोमवार की दोपहर आग लग गई।

आगजनी के पीछे फिलहाल कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। समय रहते सूचना मिलने पर पिछोर व चंदेरी से दमकल पहुंच गई। बडी ही मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया।