झोपडी में सो रहा था परिवार, लग गई आग: 2 मासूम बहनेे जिंदा जली | kolaras news

Bhopal Samachar

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के परागढ गांव से आ रही हैं कि गांव में निवासरत एक आदिवासी परिवार की झोपडी में आग लग गई। घटना बीती रात्रि 12 बजे की बताई जा रही थी। घटना के समय परिवार के 7 सदस्य गहरी नीद में सो रहे थे। तभी अचानक आग गई। इस घटना में दो मासूमो की जिंदा जलने की खबर आ रही हैं

जानकारी के अनुसार रमेश आदिवासी रविवार की रात अपनी पत्नी व सात बच्चों के साथ अपनी झोपड़ी में सो रहा था। घर में रोशनी के लिए चिराग (चिमनी) जल रही थी। बताया जा रहा है कि किसी का पैर चिराग में लगा और झोपड़ी में आग भड़क उठी।

रमेश व उसकी पत्नी ने पांच बच्चों को किसी तरह बाहर निकाल लिया। लेकिन झोपड़ी में मुस्कान (8) पुत्री रमेश आदिवासी और लाडो (5) पुत्री रमेश आदिवासी दोनों रह गईं। झोपड़ी की आग के साथ दोनों मासूम बहनों की जिंदा जलने से मौत हो गई।सूचना मिलने पर कोलारस टीआई सतीश चौहान मौके पर पहुंचे। आगजनी कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।