6 वर्षीय मासूम की तालाब में डूबने से मौत | pichhore news

Bhopal Samachar

पिछोर| गल्ला मंडी के पास स्थित नागदा तालाब में डूबने से एक बालक की मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है। जानकारी के अनुसार आयुष (6) पुत्र कमलेश कुशवाहा निवासी पिछोर गल्ला मंडी के पास स्थित नागदा तालाब में बने एक पोखर में डूब गया इससे उसकी मौत हो गई।

घटना लगभग शाम 5 बजे की है। माता-पिता तथा परिजन पास में ही स्थित खेत पर गेहूं की फसल काट रहे थे। वहीं आयुष खेलते-खेलते पोखर तक पहुंच गया और उस हिस्से में गिर गया जहां पानी ज्यादा था, डुबने से उसकी मौत हो गई।