अचानक धू-धू कर जल गई गरीब की झोपडी, सब कुछ जलकर राख | narwar news

Bhopal Samachar

नरवर। खबर जिले के नरवर नगर से आ रही हैं कि नगर में स्थित गल्ला मंण्डी के पास एक झोपडी में अचानक आग लग जाने के कारण एक गरीब परिवार बेघर हो गया हैं। बताया गया था कि उक्त परिवार उज्जवला का सिलेंडर लेने एजेंसी पर गया था।

जानकारी के अनुसार भाव सिंह (38) पुत्र रंधीर कुशवाह निवासी गल्ला मंडी के पास नरवर अपनी पत्नी के साथ उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर भरवाने गैस एजेंसी पर गया था। इधर घर पर दो बेटियां झोपड़ी के बाहर सुबह 10 बजे बर्तन मांज रहीं थी कि अचानक झोपड़ी में आग लग गई।

झोपड़ी सहित खाने पीने का सामान, पहनने से लेकर ओढ़ने बिछाने के कपड़े तक चल गए हैं। आगजनी में करीब बीस हजार का नुकसान आंका जा रहा है। आग से भयभीत परिवार का कहना है कि वह सब ठीकठाक छोड़कर गए थे, आग कैसे लग गई।

शॉर्ट सर्किट से घर में आग लगी, सामान जला
नरवर में ही सुगंती पुत्र कुंजेलाल कुशवाह पक्का निवासी वार्ड 1 के पक्के मकान में शॉर्ट सर्किट से दोपहर 1 बजे आग लग गई। पूरा परिवार खेत पर गेहूं काट रहा था। पड़ोसियों ने फोन पर सूचना दी। घर पहुंचे तो मकान में रखा सामान जल गया।