कोरोना पॉजीटिव समीर की मां और बहन का भी लिया जाऐगा सैंपल, 27 जांच का इंतजार

Bhopal Samachar

शिवुपी। जिले में 42 कोरोना संदिग्धो मरीजो के सैंपल लिए गए हैं,इनमे से 13 लोगो के सैंपल नेगेटिव आए हैं और और 02 मरीजो के सैंपल पॉजीटिव आए हैं और 27 लोगो जांच की रिजल्ट आना बाकी हैं।

जांच रिपोर्ट में देरी की वजह से मरीजों के साथ अधिकारी भी इंतजार कर रहे हैं। वहीं सीएमएचओ डॉ एएल शर्मा का कहना है कि गुरुवार को शिवपुरी से पांच सैंपल और भेजे जाएंगे। जिसमें खनियाधाना व पिछोर के दो युवक शामिल हैं जो छतरपुर में कोरोना पॉजीटिव के संपर्क में थे। वहीं समीर की मां, बहन व भाई का भी सैंपल लिया जाएगा।

जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, मलेरिया अधिकारी सहित 16 सैंपल जांच रिपोर्ट के लिए भेजे गए थे। इनमें से एक भी सैंपल की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। भेजे गए सैंपल में निगेटिव निकले दीपक शर्मा की भी रिपोर्ट आना बाकी है। जबकि दाे संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आना है।

सीएमएचओ डॉ एएल शर्मा ने बताया कि दिनेश जाटव निवासी ग्राम रेडी हिम्मतपुर (चंदेरी रोड) तहसील खनियाधाना और अरविंद जाटव निवासी ग्राम लभेड़ा तहसील पिछोर का गुरुवार को सैंपल लेंगे। क्योंकि 12 व 13 मार्च को दोनों ही छतरपुर जिले के एक होटल में कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में थे। छतरपुर से सूचना मिलने के बाद दोनों को होम क्वारेंटाइन करा दिया था।