अलग-अलग थाना क्षेत्रों में झगड़ा करने वाले 16 लोगों पर मामला दर्ज | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले के सिरसौद और पोहरी थाने में पुरानी दुश्मनी के चलते झगड़ा कर रहे 16 लोगों पर पुलिस ने क्रॉस कायमी की है। पहली घटना सिरसौद के ग्राम कोढ़ावदा की है। जहां धारा 144 लगी होने के बाद भी गांव के दो परिवारों के सदस्य खेतों पर एकत्रित हुए और वह पुरानी रंजिश के चलते आपस में झगड़ गए।

पुलिस ने दोनों पक्षों पर क्रॉस कायमी कर ली है। साथ ही दोनों पक्षों पर धारा 144 के उल्लंघन का भी प्रकरण कायम किया है। झगडऩे वाले दोनों परिवारों की रिपोर्ट पुलिस ने लिखी। जिसमें बलराम पुत्र खेरू परिहार की रिपोर्ट पर से आरोपी देवेंद्र रावत, अरविंद रावत, कलूआ रावत और मटरम रावत के खिलाफ भादवि की धारा 323, 294, 506, 34, 188 सहित 3(1)द, 3(1) ध, 3(2) (व्हीए) एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया है।

मारपीट के दौरान स्वयं फरियादी बलराम परिहार सहित कमला बाई और नंदन सिंह घायल हुए हैं। वहीं पुलिस ने दूसरे पक्ष के देवेंद्र पुत्र ब्रजमोहन रावत की रिपोर्ट पर से आरोपी बलराम परिहार, नारायण परिहार, दयाराम परिहार और नंदन परिहार के खिलाफ भादवि की धारा 323, 294, 506, 34 सहित 188 की कायमी की है। इस घटना में फरियादी देवेंद्र को चोटें आई है।

दूसरी घटना पोहरी के देवरीखुर्द गांव में घटित हुई। जहां दो परिवार लॉकडाउन होने के बाद भी घरों से बाहर निकले और आपस में झगड़ गए। पुलिस ने सुनील पुत्र भागचंद्र धाकड़ की रिपोर्ट पर से सुरेंद्र धाकड़, कल्याण धाकड़, जितेंद्र धाकड़ और ब्रजलाल धाकड़ के खिलाफ भादवि की धारा 323, 294, 506, 34 सहित 188 के तहत कायमी कर ली है।

जबकि सुरेंद्र पुत्र ब्रजलाल धाकड़ की रिर्पोट पर से सुनील धाकड़, भागचंद धाकड़, मंगल सिंह धाकड़ और उदय धाकड़ के खिलाफ उन्हीं धाराओं में क्रॉस कायमी कर ली है।