शिवपुरी। दिल्ली के निजामुद्दीन में कोरोना वायरस का केन्द्र बने मरकज में शामिल होने गए मध्यप्रदेश के 107 लोगों की पुष्टि होने के बाद पूरे प्रदेश को हाई अलर्ट पर रख दिया है। मरकज कांड से सबक लेते हुए शिवपुरी पुलिस ने धार्मिक स्थलों पर नजर रखना शुरू कर दी है और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से निपटने की तैयारी कर ली है।
कल इसी कड़ी में पिछोर पुलिस ने काली पहाड़ी में एक मंदिर पर आयोजित जबारे कार्यक्रम में शामिल 16 लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने सभी 16 आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 188, 269, 270, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार काली पहाड़ी गांव में स्थित शिव मंदिर पर नवरात्रि के चलते प्रतिवर्ष होने वाले जबारे कार्यक्रम को आयोजनकर्ताओं ने देश में आई भीषण आपदा के बाद लगाई गई रोक के दौरान आयोजित करने का निर्णय लिया और बिना किसी अनुमति के वहां कार्यक्रम आयोजित किया। बताया जाता है कि कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों लोग वहां एकत्रित हुए।
जिसकी जानकारी लगने पर पुलिस ने भीड़ को तितर बितर कर दिया। लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग वहां जमा होते रहे। जिन्हें पुलिस ने मौके से पकड़ लिया। जिन लोगों को पुलिस ने 16 लोगो पर मामला दर्ज किया हैं।
इन लोगो पर किया हैं मामला दर्ज
उमेश पुत्र लालाराम पाल, कृष्णपाल जाटव, नीरज पुत्र अच्छेलाल लोधी, गोठी पुत्र सुंदर सैन, धनीराम पुत्र रामसेवक लोधी, भूपेंद्र पुत्र निवास लोधी, देवकीनंदन वंशकार, रामचरण पुत्र कल्लू जाटव, कमलसिंह पुत्र रामरत्न लोधी, लखन पुत्र रामप्रसाद लोधी, लखन पुत्र वृंदावन लोधी, रामकुमार पुत्र सूरज लोधी, राजधर पुत्र बैजनाथ लोधी, रामकिशन पुत्र घंशुलोधी, मूंगा पुत्र रामप्रसाद लोधी, काशीराम पुत्र राजाराम लोधी एवं अन्य लोग शामिल थे।