शहर से 100 किमी दूर घनघोर जंगल कूनो पालपुर मे पहुंचाई जरूरतमंदो को मदद | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी और श्योपुर जिले की सीमा पर स्थित राष्ट्रीय अभ्यारण कूनो पालपुर के घनो जंगलो में दर्जनों कैंपों में निर्माण कार्य कर रहे मजदूर एवं फायर श्रमिक तथा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी कार्य कर रहे हैं।

जिन्हें विगत 3 माह से शासन से वेतन और किसी प्रकार की कोई सहायता प्राप्त नहीं हुई है लगातार बियाबान जंगल में उपयोग 24 घंटे अपनी ड्यूटी दे रहे हैं छोटे से छोटे सामान को तरस रहे उक्त लोगों को थोड़ी सी सामग्री के लिए 100 से डेढ़ सौ किलोमीटर आना जाना पड़ता है।

फिर भी के मुस्तैदी से जंगल में वन्य प्राणियों और अभ्यारण की सुरक्षा कर रहे हैं उक्त श्रमिकों  की दयनीय स्थिति जब कई समाजसेवियों को लगी तो मध्य प्रदेश टाइगर सोसाइटी फाउंडेशन के निवेदन पर उन्होंने शिवपुरी जिला पर्यटन सहकारी संस्था के माध्यम से राहत सामग्री उन तक पहुंचाई गई।

शिवपुरी जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी द ग्वालियर फॉरेस्ट लिमिटेड कंपनी के मालिक अरविंद दीवान तथा दिल्ली के  राघवेंद्र सिंह एवं अभ्यारण के प्रति लगाव रखने वाले अजीत सिंह हातोद मुंबई के प्रसिद्ध फिल्म प्रोड्यूसर अनिल पाटिल एवं मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ के चेयरमैन तथा शिवपुरी जिला पर्यटन सोसायटी के अध्यक्ष अरविंद सिंह तोमर ने मिलकर उक्त राहत सामग्री उन जरूरतमंद श्रमिकों तक पहुंचाई।

वन्य प्राणी अभ्यारण  के डीएफओ प्रकाश वर्मा एवं एसडीओ राजेंद्र शर्मा एवं रेंजर कूनो  पिरोनिया जी एवं हरिओम शर्मा अभ्यारण सहित समस्त बड़े प्राणी अभ्यारण के लोगों द्वारा संस्था की इस कयामत और राहत सामग्री वितरण करने पर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।

भविष्य में श्रमिकों और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु जगह-जगह मेडिकल कैंप लगाने की आवश्यकता बताई जिसे संस्था द्वारा शीघ्र लगवाया जाएगा साथ ही अन्य आवश्यकता होने पर राहत सामग्री पुनः भेजने का प्रयास किया जाएगा।
G-W2F7VGPV5M