शिकार की तलाश में निकला तेंदुआ, तार फेंसिंग में उलझ गया | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी।नेशनल पार्क सीमा के अंतर्गत आने वाले हातोद गांव में एक तेंदुआ तार के जाल में फंस गया। सूचना पार्क प्रबंधन को शनिवार की सुबह इसकी मिली तो रेंजर दिनेश गोयल और वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. जितेंद्र जाटव की टीम रेस्क्यू करने पहुंची।

पहले तो तेंदुए को बेहोश किया और फिर उसे वहां से निकालकर अपने ऑब्जरवेशन मेंे ले लिया। नेशनल पार्क के संचालक मोहन मीणा की मानें तो तेंदुआ को अभी उन्होंने अंडर ऑब्जरवेशन में रखा है और उसके ठीक होने के बाद उसे वह जंगल में छोडेंगे। पिछले मंगलवार को तेंदुआ ने हातोद में एक गाय के बछड़े का शिकार किया था।

बताया जा रहा है कि तेंदुआ शिकार की फिराक में रात में जाल से बाहर निकलने की कवायद में था, लेकिन वह खुद ही तार के जाल में उलझकर रह गया।
फोटो नरेन्द्र शर्मा भास्कर 
G-W2F7VGPV5M