अस्पताल में ड्यूटी कर रहे पुलिस कोरोना फाइटर को PPE किट बांटी | Shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। देश में लॉकडाउन हैं। इस लडाई से जंग जीतने का एक मात्र उपाय हैं सोशल डिस्टेंस। इस जंग में कुछ सैनिक वह हैं जो घरो में रहकर लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। दूसरे योद्धा वह सरकारी कर्मचारी हैे जो कोरोना सदिंग्धो के बीच रहकर उनकी सेवा कर रहे हैंं। डॉक्टर और पुलिस दो विभाग ऐसे है जो 24 घंटे अपनी ड्यूटी कर रहे हैं।

ऐसे में इन दोनो विभागो के योद्धाओ को भी कोरोना से बचाव करना हैं। जिला अस्पताल में ऐसे पुलिस कर्मियो को कोरोना फाईटर स्कॉट पीपीई किट दी गई। इन कोरोना फाईटरो की ड्यूटी जिला अस्पताल में यह टीम स्वास्थ्य टीम के साथ जिला अस्पताल सुरक्षार्थ तैनात हैं।

अब जिला पुलिस की कोरोना फाइटर स्कॉट पीपीई किट से लैस हो गई है। वायरस प्रोटेक्टिव वॉशेबल किट के साथ टीम के सदस्य मास्क, सैनिटाइजर से लैस रहेंगे। एसपी राजेश सिंह चंदेल एवम एएसपी गजेंद्र सिंह कंवर ने जिला अस्पताल शिवपुरी में तैनात कोरोना फाइटर्स स्क्वॉड पुलिस टीम को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु परसनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट किट (पीपीई) वितरित की।

पुलिस टीम को स्पेक्स मास्क एवं सैनिटाइजर आदि साजो-सामान से लैस किया गया है। यह टीम स्वास्थ्य टीम के साथ जिला अस्पताल सुरक्षार्थ तैनात हैं। उक्त टीम अस्पताल में आने वाले लोगों को जागरूक भी कर रही हैं। संदिग्ध के पास जाने पर टीम उक्त किट पहनकर जाएगी, ताकि वह करोना से होने वाले संक्रमण से अपना बचाव कर सकें।
G-W2F7VGPV5M