थ्रेशर से चना निकाल रहा मजदूर थ्रेशर में फंसा, मौत | kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद के ग्राम पांडयेपुरा में थ्रेसर में चना निकाल रहे एक मजदूर रामकेस पुत्र सोमा जाटव की थ्रेशर में फंसने से मौत हो गई। पुलिस ने थ्रेशर चालक लखन लोधी के खिलाफ भादिव की धारा 304ए के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

थ्रेशर चलाने का काम पांडेयपुर गांव में रहने वाले चंद्रभान पांडेय के खेत में चल रहा था। जहां आरोपी ट्रेक्टर चालक लखन लोधी ने ट्रेक्टर चलाकर थ्रेशर चालू कर दिया और मजदूर रामकेश को थ्रेशर में चना डालने के लिए कहा और इसी दौरान रामकेश का हाथ थ्रेशर में उलझ गया और वह सशरीर थे्रशर में चला गया और उसकी मौत हो गई।